दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 सीरीज से पहले हार्दिक ने शेयर की राहुल-विराट के साथ सेल्फी, Pic हुई वायरल - Hardik Pandya odi series

शुक्रवार को हार्दिक पांड्या ने एक फोटो शेयर की जो तेजी से वायरल हो गई. इस फोटो में उनके अलावा टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मौजूद थे.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Dec 4, 2020, 12:03 PM IST

कैनबेरा :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया में काफी मस्ती कर रहे हैं. मैदान के अंदर हो या बाहर, वो दोनों जगह ही धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, उन्होंने हर मैच में बल्ले के साथ दमखम दिखाया था.

तीन मैचों में मिला कर उन्होंने 210 रन बनाए थे. तीसरे वनडे में उन्होंने 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. पहले दो वनडे सिडनी में खेले गए थे और तीसरा वनडे कैनबेरा के मनुका ओवल में खेला गया था.

शुक्रवार को हार्दिक पांड्या ने एक फोटो शेयर की जो तेजी से वायरल हो गई. इस फोटो में उनके अलावा टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मौजूद थे.

पांड्या ने केएल राहुल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और मयंक की पत्नी आशिता सूद के साथ सेल्फी शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- आउट एंड अबाउट ब्यूटिफुल सनी कैनबेरा.

यह भी पढ़ें- जल्द ही कोरी एंडरसन USA के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट?

गौरतलब है कि आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी. हार्दिक अपना दमदार फॉर्म टी-20 सीरीज में भी रखना चाहेंगे. भारत ने वनडे सीरीज को 1-2 से गंवा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details