मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से चोट के कारण बाहर रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल की अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के अभ्यास सत्र में शामिल हुए.
IPL से पहले फिट हुए हार्दिक, प्रैक्टिस में लिया हिस्सा - आईपीएल
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से चोट के कारण बाहर रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल की अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के अभ्यास सत्र में शामिल हुए.
HARDIK
गौरतलब है कि पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव की शिकायत थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जगह रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था.
तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चूकी मुंबई इंडियन्स टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई और भारतीय टी20 टीम के सदस्य कृणाल पांड्या भी अभ्यास शिविर में शामिल हुए.
आपको बता दे कि हार्दिक ने एक टीवी कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद प्रतिबंध से वापसी करने के बाद वह न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेले थे. पर उन्हे पीठ के नीचले निचले हिस्से में खिंचाव की शिकायत के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर कर दिया गया था.