दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप के लिए हार्दिक ने बनवाया है अनोखा डायमंड लॉकेट, चहल TV पर दिखाया - chahal tv

युजवेंद्र चहल के व्लॉग चहल टीवी पर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नजर आए थे. उन्होंने बताया है कि विश्व कप के लिए खास उन्होंने अनोखा डॉयमंड का लॉकेट बनवाया हैं.

hardik

By

Published : Jun 18, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 3:17 PM IST

मैनचेस्टर :भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. ऐसे में बीसीसीआई का चहल टीवी भी काफी एक्टिव है. युजवेंद्र चहल अक्सर नए-नए वीडियो के साथ सामने आते हैं. मैनचेस्टर में पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम काफी जोश में नजर आ रही है. ऐसे में चहल टीवी पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक पांड्या अपना नेकलेस दिखा रहे हैं.

चहल टीवी पर हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. चहल ने पांड्या से जब उनके नए नेकलेस के बारे में पूछा तो उन्होंने नेकलेस दिखाते हुए कहा कि उन्होंने ये विश्व कप के लिए खास बनवाया है. लॉकेट में एक बैट और एक बॉल बनी हुई थी.

फिर उन्होंने अपनी अंगूठी, चेन और घड़ी दिखाते हुए कहा कि सब कुछ डायमंड का है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को दो गेंदों में ही आउट कर दिया था.अब भारत का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. ये मैच हैंपशायर के रोज बाउल में 22 जून को खेला जाएगा.
Last Updated : Jun 18, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details