विश्व कप के लिए हार्दिक ने बनवाया है अनोखा डायमंड लॉकेट, चहल TV पर दिखाया - chahal tv
युजवेंद्र चहल के व्लॉग चहल टीवी पर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नजर आए थे. उन्होंने बताया है कि विश्व कप के लिए खास उन्होंने अनोखा डॉयमंड का लॉकेट बनवाया हैं.
मैनचेस्टर :भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2019 में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. ऐसे में बीसीसीआई का चहल टीवी भी काफी एक्टिव है. युजवेंद्र चहल अक्सर नए-नए वीडियो के साथ सामने आते हैं. मैनचेस्टर में पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम काफी जोश में नजर आ रही है. ऐसे में चहल टीवी पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक पांड्या अपना नेकलेस दिखा रहे हैं.
चहल टीवी पर हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. चहल ने पांड्या से जब उनके नए नेकलेस के बारे में पूछा तो उन्होंने नेकलेस दिखाते हुए कहा कि उन्होंने ये विश्व कप के लिए खास बनवाया है. लॉकेट में एक बैट और एक बॉल बनी हुई थी.