दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA : वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, पांड्या की हुई वापसी - टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी की अगुआई वाली चयन समिति ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया.

Hardik Pandya, Team India, South Africa ODIs
Hardik Pandya

By

Published : Mar 8, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 5:42 PM IST

मुम्बई : चोट से वापसी कर शानदार फॉर्म में दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भारत की वनडे टीम में वापसी हो गई है. हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के साथ 12 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. ये सीरीज भारत में होगी.

भारतीय वनडे टीम

धवन और पांड्या की हुई वापसी

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने रविवार को टीम का एलान किया. डीवाई पाटील टी-20 टूर्नामेंट में शानदार दो शतक लगाने वाले पांड्या को टीम में जगह मिली है. वहीं रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे थे.

हार्दिक के पीठ के निचले हिस्से में चोट थी जिसकी सर्जरी उन्होंने लंदन में कराई थी. जिसके बाद वो टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे थे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर भी वापसी करने में सफल रहे. केदार जाधव को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.

पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में होगा

बीसीसीआई का ट्वीट

सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में होगा जबकि दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा.

टीम

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल

Last Updated : Mar 8, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details