हैदराबाद : भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जब से अक्टबूर में ग्रेट ब्रिटेन से सर्जरी कारकर लौटे हैं तब से सभी की नजरें उनकी वापसी पर हैं. लोअर बैक इंजरी के पांच महीने बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जल्द ही मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
डीवाई पाटील टी20 टूर्नामेंट में खेल सकते हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या का अंतरराष्ट्रीय करियर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 26 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या डीवाई पाटील टी20 टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. अगर वो इस टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस साबित कर पाएं तो वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
इससे पहले पांड्या टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे लेकिन वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद उनको एनसीए भेजा गया. आपको बता दें कि पांड्या पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण उस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज से बाहर हो गए थे.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से टीम में पांड्या की अहम भूमिका
आईपीएल के 13वें सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि अगर आईपीएल से पहले वो फिट होते हैं तो ये टीम के लिए अच्छी खबर होगी. इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसे देखते हुए पांड्या का फिट होना टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.