हैदराबाद:भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़े ही रोमेंटिक अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविच को प्रोपोज किया. इस वीडियो में हार्दिक नताशा और कुछ दोस्तों के साथ बीच समंदर में क्रूज पर दिखे जो सजी हुई थी फिर उस वीडियो में हार्दिक ने नताशा को घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाई.
VIDEO: बड़े ही रोमेंटिक अंदाज में बीच समंदर हार्दिक पांड्या ने की गर्लफ्रेंड नताशा से सगाई - नताशा
हार्दिक पांड्या ने सर्बिया की अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई का ऐलान किया. पांड्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी.
Hardik Pandya
पांड्या ने खुद सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाली जिसके बाद नताशा ने भी इस पल को सभी के साथ साझा किया. बता दें कि ये वीडियो साल के पहले दिन शाम को रिलीज किया गया है वहीं दिन में हार्दिक ने अपनी और नताशा की फोटो शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.
इस पोस्ट पर हार्दिक ने कैप्शन दिया 'मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान'.
Last Updated : Jan 1, 2020, 8:27 PM IST