बड़ौदा :भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने स्वर्गवासी पिता हिमांशु पांड्या के लिए एक वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि उनके पिता का पिछले महीने कार्डिएक अरेस्ट के कारण इंतकाल हो गया था. हिमांशु पांड्या का हार्दिक और क्रुणाल का करियर बनाने में एक अहम किरदार रहा है.
सूरत में उनके पिता का एक छोटा सा कारोबार था. फिर उन्होंने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने की खातिर पूरे परिवार से था बड़ौदा चले गए. किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी में उनको दाखिल करवाया. फिर हार्दिक और क्रुणाल ने मेहनत की और आज जिस जगह खड़े हैं, वो मुकाम हासिल किया था. दोनों आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं.