दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिता को याद कर फिर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, शेयर किया पुराना Video - Hardik Pandya news

सूरत में हार्दिक के पिता का एक छोटा सा कारोबार था. फिर उन्होंने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने की खातिर पूरे परिवार से था बड़ौदा चले गए.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

By

Published : Feb 2, 2021, 3:36 PM IST

बड़ौदा :भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने स्वर्गवासी पिता हिमांशु पांड्या के लिए एक वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि उनके पिता का पिछले महीने कार्डिएक अरेस्ट के कारण इंतकाल हो गया था. हिमांशु पांड्या का हार्दिक और क्रुणाल का करियर बनाने में एक अहम किरदार रहा है.

सूरत में उनके पिता का एक छोटा सा कारोबार था. फिर उन्होंने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने की खातिर पूरे परिवार से था बड़ौदा चले गए. किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी में उनको दाखिल करवाया. फिर हार्दिक और क्रुणाल ने मेहनत की और आज जिस जगह खड़े हैं, वो मुकाम हासिल किया था. दोनों आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं.

गौरतलब है कि हार्दिक के पिता जब से गुजरे हैं, तब से कुंग फू पांड्या का दिल टूटा हुआ है. उस गम से वो उभर नहीं पा रहे हैं. अब मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक पुरानी वीडियो शेयर की और दिल छूने वाला कैप्शन लिखा.

यह भी पढ़ें- T10 League: फील्डर के जर्सी बदलने के बीच ही गेंद पार कर गई बाउंड्री, देखिए Video

हार्दिक ने लिखा- जब ये देखता हूं कि आप नहीं हैं, मुझे रोना आता है. लेकिन जब आपको देखता हूं उस तरह हंसते हुए जिस तरह कोई बच्चा कैंडी देख कर हंसता है तो मैं भी मुस्कुराता हूं और आपको बहुत याद करता हूं. लव यू डैड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details