बड़ौदा :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कप्तान विराट कोहली इन दिनों एक दूसरे द्वारा दिए जा रहे फिटनेस चैलेंज पूरे किए जा रहे हैं. अब एक बार फिर हार्दिक ने एक अनोखा फिटनेस चैलेंज दिया है. हार्दिक और कोहली दोनों ही अपने वर्कआउट सेशन में तड़का लगाने में माहिर हैं. पहले हार्किद ने फ्लाइंग पुश अप चैलेंज दिया था जिसके जवाब में कोहली ने ये चैलेंज पूरा किया. अब हार्किद ने और कठिन एक्सरसाइज का चैलेंज कप्तान के सामने रख दिया है.
पहले चैलेंज में कोहली ने फ्लाइंग पुश अप में ताली बजा कर पुश अप किए थे. अब हार्दिक ने पुश अप करते हुए पीछे ताली बजाने का चैलेंज दिया है. इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर कर हार्दिक ने विराट कोहली के अलावा केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या को ये चैलेंज दिया है.