दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या लाए कोहली-राहुल के लिए नया चैलेंज, देखिए Video - Virat Kohli news

हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल के सामने एक बार फिर वर्कआउट चैलेंज रखा है.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Jul 5, 2020, 8:58 AM IST

बड़ौदा :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कप्तान विराट कोहली इन दिनों एक दूसरे द्वारा दिए जा रहे फिटनेस चैलेंज पूरे किए जा रहे हैं. अब एक बार फिर हार्दिक ने एक अनोखा फिटनेस चैलेंज दिया है. हार्दिक और कोहली दोनों ही अपने वर्कआउट सेशन में तड़का लगाने में माहिर हैं. पहले हार्किद ने फ्लाइंग पुश अप चैलेंज दिया था जिसके जवाब में कोहली ने ये चैलेंज पूरा किया. अब हार्किद ने और कठिन एक्सरसाइज का चैलेंज कप्तान के सामने रख दिया है.

पहले चैलेंज में कोहली ने फ्लाइंग पुश अप में ताली बजा कर पुश अप किए थे. अब हार्दिक ने पुश अप करते हुए पीछे ताली बजाने का चैलेंज दिया है. इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर कर हार्दिक ने विराट कोहली के अलावा केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या को ये चैलेंज दिया है.

हार्दिक ने कैप्शन लिखा- हेलो भाई विराच कोहली, हमेशा आपका साथ मिला है. केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या क्या आप लोग कोशिश करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने ICC को दिए 2011 World Cup के फिक्सिंग के सबूत

हार्दिक के इस वीडियो उनके कई फॉलोअर्स खुश हो गए. इसमें से एक विराट कोहली भी हैं. विराट ने कमेंट लिखा- हाहा बहुत अच्छा काम किया एच. वहीं, उनकी पत्नी नताशा ने लिखा- मेरी बेबू सबसे अच्छा. वहीं, फिर क्रिकेटर ईशान किशन ने कमेंट लिखा- सूपर से ऊपर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details