दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड दौरे से बाहर पांड्या, जानिए कब होगी टीम इंडिया में वापसी

हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर चुनी गई वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) में राहुल द्रविड़ की टीम के मार्गदर्शन में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे है.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Jan 22, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: फिटनेस टेस्ट में हाल में विफल होने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के नाम पर न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम के लिए विचार नहीं किया गया.

हार्दिक पांड्या

घरेलू क्रिकेट में दिखानी होगी फिटनेस

सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि पांड्या की फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए उन्हें बड़ौदा के लिए कम से कम एक घरेलू मैच खेलना होगा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कर सकते है वापसी

इसके बाद ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार होने की संभावना है. पांड्या ने गेंदबाजी कार्यभार से जुड़ा टेस्ट नहीं दिया था जो पीठ की चोट से वापसी करने वाले गेंदबाज के लिए जरूरी होता है.

पांड्या को इन कारणों से नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

बड़ौदा के 26 साल के इस क्रिकेटर ने दावा किया था कि वह न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे हिस्से के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्र कहा कि वह पांड्या का निजी व्यक्तिगत आकलन था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "हार्दिक लगा होगा कि वह फिट हो गए लेकिन उनके ट्रेनर एस रजनीकांत के दावों के उलट वह फिटनेस टेस्ट में विफल हो गए. यह यो-यो टेस्ट नहीं था लेकिन गेंदबाजी फिटनेस के लिए वह कार्यभार टेस्ट में विफल रहे जिसका मोटे तौर पर मतलब होता है फिटनेस टेस्ट में असफल होना."

हार्दिक पांड्या

एनसीए में है पांड्या

गौरतलब है कि भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) में राहुल द्रविड़ की टीम के मार्गदर्शन में रिहैब प्रक्रिया कर रहे है.

पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए वनडे से पहले भी वे टीम के साथ नेट्स में नजर आए थे. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एनसीए जाने को कहा.

हार्दिक पांड्या

आपको बता दे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया. टी20 सीरीज से कंधे की चोट के कारण बाहर होने के बाद शिखर धवन को वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं बनाया गया. टी20 सीरीज में संजू सैमसन को जबकि वनडे में पृथ्वी शॉ को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया.

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details