हैदराबाद : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विश्वकप के बाद आराम लेते हुए वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था. जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है जिसमें इन दोनों भाईयों को जगह मिली है.
हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पांड्या बनाम पांड्या. बड़े भाई क्रुणाल. मुझे लगता है कि मैंने ये राउंड जीता. आपके सिर की तरफ शॉट लगाने के लिए सॉरी.''
नेट में प्रैक्टिस करने के दौरान हार्दिक ने एक शॉट क्रुणाल के सिर के बगल से मारा जिससे क्रुणाल कुछ देर सहम गए. इस दौरान हार्दिका पांड्या ने हेलिकॉप्टर शॉट भी लगाया. हार्दिक विश्वकप के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रहे हैं तो वहीं बड़े क्रुणाल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
स्टीमाक चाहते हैं भारतीय टीम का ध्यान जीत पर केंद्रित रहे
टीम इंडिया को क्विंटन टी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के सुंदर स्टेडियम में पहला मैच खेलना है. इसके बाद टीम दूसरे टी-20 के लिए मोहली जाएगी जहां 18 सितंबर को मैच खेला जाएगा. अंतिम टी-20 बेंगलुरू में 22 सितंबर को खेला जाएगा.