मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या हाल में अपने भाई हार्दिक के साथ ओरेंज रंग की लैम्बॉर्गिनी कार में दिखाई दिए
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों भाई लैम्बॉर्गिनी कार चलाते देखे गए.
क्रुणाल ने हाल में मीडिया से कहा था कि अब वह वनडे टीम में जगह बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा था, "विंडीज सीरीज से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है. सीजन की यह पहली सीरीज थी और कुछ अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से उन्हें मदद मिलता है. यह सिर्फ शुरुआत है और मैं इसे अगली सीरीज में भी जारी रखना चाहता हूं."
उधर, वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया. बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 सितंबर को खत्म होगा.संभावना जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक की टीम में वापसी हो सकती है