दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह और हार्दिक की प्रगति से खुश हैं जयवर्धने - बुमराह और हार्दिक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने अपने दो प्रमुख खिलाड़ी- हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट होने की ओर अग्रसर होने पर खुशी जाहिर की है. कोच ने कहा है कि दोनों लीग की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

Mumbai Indians Head Coach Mahela Jayawardene
Mumbai Indians Head Coach Mahela Jayawardene

By

Published : Dec 21, 2019, 11:59 AM IST

मुंबई : मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह लीग की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

दोनों पर हैं नजरें

महेला जयवर्धने ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "ये अच्छी बात है. उन्होंने (बुमराह) ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है. वो विशाखापट्टनम में थे और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी कर रहे थे. मुंबई का स्टाफ उनकी प्रगति पर करीब से नजर रखे हुए है."

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या

पांड्या के बारे में उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या भी अच्छी प्रगति कर रहे हैं. मैं उनकी प्रगति से काफी खुश हूं. उम्मीद है कि वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलेंगे या ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज में. मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं कि वह कितनी जल्दी ठीक होंगे. ये मेडिकल स्टाफ पर निर्भर करता है, लेकिन वह अगर जनवरी या फरवरी में खेलते हैं तो ये ठीक है."


हमारे पास विकल्प मौजूद हैं

मुंबई ने गुरुवार को हुई आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को टीम में शामिल किया है. लिन के बारे में जयवर्धने ने कहा, "ऐसी संभावनाएं हैं कि लिन सलामी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन साथ ही हम इस बात को नहीं भूल सकते कि पिछले सीजन में क्विंटन डी कॉक ने हमारे लिए क्या किया था."

IPL की आठ टीमों से खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना ये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "हमारे पास विकल्प मौजूद हैं. आप नहीं जानते कि क्या पता लिन को आप किसी और स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए देखें और वो हमारे लिए एक्स फैक्टर लेकर आएं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details