मुंबई : मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह लीग की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
दोनों पर हैं नजरें
महेला जयवर्धने ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "ये अच्छी बात है. उन्होंने (बुमराह) ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है. वो विशाखापट्टनम में थे और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी कर रहे थे. मुंबई का स्टाफ उनकी प्रगति पर करीब से नजर रखे हुए है."
पांड्या के बारे में उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या भी अच्छी प्रगति कर रहे हैं. मैं उनकी प्रगति से काफी खुश हूं. उम्मीद है कि वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलेंगे या ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज में. मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं कि वह कितनी जल्दी ठीक होंगे. ये मेडिकल स्टाफ पर निर्भर करता है, लेकिन वह अगर जनवरी या फरवरी में खेलते हैं तो ये ठीक है."