मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक जनवरी 2020 को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेंकोविक से सगाई कर ली है. हालांकि जब दोनों डेट कर रहे थे तब किसी ने भी इस रिश्ते के बारे में खुलासा नहीं किया था और अचानक नए साल के पहले ही दिन सगाई कर ली थी. इस पर उनकी कथित पूर्व प्रेमिका उर्वशी रौटेला और अब एली अवराम का रिएक्शन आया है.
हार्दिक की सगाई के बाद एक्स-गर्लफ्रेंड एली अवराम ने सोशल मीडिया पर किए अजीब पोस्ट! - भारतीय क्रिकेट टीम
हार्दिक पांड्या की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड एली अवराम ने हार्दिक और नताशा की सगाई के बाद एक अजीब सोशल मीडिया पोस्ट लिखा जिसको कहा जा रहा है कि उन्होंने सगाई के कारण लिखा है.
Hardik Pandya
यह भी पढ़ें- 100 साल में कैसा रहा भारत का ओलंपिक सफर
और अब एली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- इस बार स्वयं अपनी एंजल बनें. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा - केवल प्यार बेबी, कोई नफरत नहीं, केवल प्यार और ये सुनिश्चित करे कि आपके प्रियजन जानते हैं कि उन्हें प्यार किया जाता है.