दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी का जन्मदिन मनाने रांची पहुंचे हार्दिक, क्रुणाल पांड्या - birthday

महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन मनाने हार्दिक पांड्या और भाई क्रुणाल पांड्या चार्टड फ्लाइट से रांची पहुंचे.

हार्दिक, क्रुणाल पांड्या धोनी
हार्दिक, क्रुणाल पांड्या धोनी

By

Published : Jul 7, 2020, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन मनाने उनके रांची वाले घर पहुंच गए हैं. धोनी मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी मंगलवार को बड़ौदा से रवाना हुए हैं और बुधवार को वापस भी आ जाएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी और क्रुणाल पांड्या

सूत्र ने कहा,"इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक, धोनी को न सिर्फ अपना मेंटॉर मानते हैं बल्कि अपना बड़ा भाई भी मानते हैं. उन्होंने कई बार बताया है कि धोनी ने किस तरह उनका मार्गदर्शन किया. इसी तरह क्रुणाल भी उनकी काफी इज्जत करते हैं. इसलिए उन्होंने चार्टड फ्लाइट से आज ही रांची जाने का फैसला लिया और वो धोनी का जन्मदिन मना कर कल (बुधवार) तक वापस भी आ जाएंगे. धोनी के लिए ये सरप्राइज प्लान किया गया था."

इसके अलावा क्रिकेट जगत भारत के दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां दी.

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "जिसका शांतचित्त, धैर्य लोगों को लगातार प्रेरित कर रहा है उस शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी को बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं माही भाई. आपको अच्छे स्वास्थ और खुशी की कामना करता हूं."

टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने धोनी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "मेरे बिट्टू को चिट्टू की तरफ से जन्मदिन की बधाई. मेरे वो दोस्त जिसने मुझे एक अच्छा इंसान बनना सिखाया और बुरे समय में मेरे साथ खड़ा रहा."

धोनी की कप्तानी में ही हार्दिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details