हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं. पांड्या की मंगेतर और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है. 26 वर्षीय हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बच्चे का हाथ थामे हुए फोटो पोस्ट कर लिखा, "हमें बेटे के रूप में आशीर्वाद मिला है."
दोनों ने इस साल मई में ही अपने घर तीसरे सदस्य के आने की खबर दी थी. हार्दिक ने कहा था कि वो और उनकी मंगेतर आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे. फोटो में हार्दिक की मंगेतर गर्भवती दिखाई दे रही थी.