दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम अपनी रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे : राहुल - किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल रविवार को आईपीएल-13 में मिली एक और हार से निराश हैं और उन्होंने कहा कि टीम रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रही, इसलिए उसे हार मिल रही है.

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Oct 5, 2020, 1:39 AM IST

दुबई : पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया. पंजाब की ये पांच मैचों में चौथी हार है.

पंजाब और चेन्नई के खिलाड़ी

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राहुल ने कहा, "कई मैचों में हारने वाली टीम बनना काफी दुखद है. हमें लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. कोई रॉकेट साइंस नहीं है कि हम कहां गलती कर रहे हैं. हम जानते हैं कि हम कहां गलत हैं. हम अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि 178 अच्छा स्कोर होगा लेकिन हम जानते थे कि अगर हम उनके विकेट नहीं लेंगे तो हम संघर्ष करेंगे. जब आप सात-आठ रन प्रति ओवर देते हो तो अटैक कर विकेट के लिए जा सकते हैं, लेकिन हम शुरुआत में 10 रन प्रति ओवर दे रहे थे इसलिए आक्रामक होना मुश्किल है. वे सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं, इसलिए हम उनसे बेहतर वापसी की उम्मीद कर सकते हैं."

हमें और कठिन ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करने की जरुरत है. उम्मीद है कि हम अच्छी वापसी करने में सक्षम रहेंगे.

वहीं मैच के बाद धोनी ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजें सही कीं। यह हमारे लिए बेहद जरूरी था। बल्लेबाजी में हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उसकी हमें जरूरत थी. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में इसे दोहरा सकेंगे।"

ABOUT THE AUTHOR

...view details