चंडीगढ़ :भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है लेकिन अभी भी सीमित ओवर के लिए टीम में नंबर-4 के बल्लेबाज तय नहीं हो सका है. विश्व कप के बाद नंबर-4 के लिए ऋषभ पंत का नाम सामने आया था लेकिन उनकी निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनकी आलोचना हो रही है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखा कर हरभजन सिंह की वाहवाही लूट ली है.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अभी भी टीम ने अपने नंबर-4 के बल्लेबाज को तैयार नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने घरेलू क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है. वो मुंबई के लिए घरेलू लीग खेलते हैं और आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दिलवाना चाहते हैं हरभजन सिंह, पढ़ें Tweet - हरभजन सिंह
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में देखा जिसके बाद उन्होंने उनकी तारीफ की. सिंह ने कहा है कि वे हैरान हैं कि उनको टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है.
HARBHAJAN SINGH
यह भी पढ़ें- युवराज सिंह के 'चिकना चमेला' लुक का सानिया मिर्जा ने उड़ाया मजाक, देखें पोस्ट
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पता नहीं क्यों घरेलू क्रिकेट में इतने रन बनाने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिल रही है. मेहनत जरी रखो, तुम्हारा समय भी आएगा.
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:09 PM IST