नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह और लोकसभा एमपी शशि थरूर ने टीम इंडिया के सिलेक्शन पैनल से निराशा जाहिर की है. इसके पीछे पैनल द्वारा टीम इंडिया में संजू सैमसन को जगह न देना है. आपको बता दें कि विंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज में संजू सैमसन का नाम नहीं है.
गौरतलब है कि प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.
इस साल कई दिग्गजों ने सिलेक्शन पैनल ने काफी आलोचनाओं का सामना किया है. अब हरभजन और थरूर भी इस सूची में शामिल हो गए हैं.थरूर ने पिछले हफ्ते ट्वीट कर लिखा था- बिना मौका मिले संजू सैमसन के ड्रॉप होने से निराश हूं. वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज में केवल ड्रिंक्स ला रहा था और फिर उसको टीम से ही निकाल दिया. उसकी बल्लेबाजी या दिल, किस चीज को टेस्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अजहरुद्दीन ने रायडू को कहा था हताश क्रिकेटर, अब रायडू ने दिया ये करारा जवाब
इसके जवाब में हरभजन सिंह ने भी जवाब दिया और लिखा- मुझे लग रहा है कि वो उसके दिल का टेस्ट ले रहे हैं. सिलेक्शन पैनल को बदलना चाहिए, वहां स्ट्रॉन्ग लोगों को रखना चाहिए. उम्मीद करता हूं कि दादा सौरव गांगुली कदम उठाएंगे.