दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

40 के हुए टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह, कुछ इस अंदाज में दिग्गजों ने किया विश - बीसीसीआई

शिखर धवन ने पंजाबी में भज्जी को बधाई दी. धवन ने लिखा- भज्जी पाजी आपको जन्मदिन की लख-लख बधाइयां. जब ये कोरोना काल खत्म हो जाएगा तो हम गेंद और बल्ला लेकर साथ में जश्न मनाएंगे.

Harbhajan singh
Harbhajan singh

By

Published : Jul 3, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 6:24 AM IST

हैदराबाद: भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रहे है. भज्जी का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. सोशल मीडिया पर हरभजन को उनके साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी.

कप्तान विराट कोहली ने भज्जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भज्जु पा. भगवान आपको आपको खूब सारी खुशियां और अच्छी सेहत दें. आपका साल शानदार रहे.

बीसीसीआई (BCCI) ने हरभजन को बर्थ-डे विश करते हुए ट्वीट किया.

शिखर धवन ने पंजाबी में भज्जी को बधाई दी. धवन ने लिखा- भज्जी पाजी आपको जन्मदिन की लख-लख बधाइयां. जब ये कोरोना काल खत्म हो जाएगा तो हम गेंद और बल्ला लेकर साथ में जश्न मनाएंगे.

युवराज सिंह ने भज्जी को मजाकिया अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि यह आपका 40 या 47वां हैप्पी है. यह एक दूसरे के साथ बिताए शानदार सालों की कुछ यादें हैं. आपने हमेशा इस बात को साबित किया कि सिंह आप हमेशा किंग रहोगे। क्वारंटाइन के बाद पार्टी लेनी है.

सचिन ने पंजाबी भाषा में लिख कर हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी.

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा हरभजन सिंह जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आप ऐसे ही अपने साथ वाले लोगों के साथ खुशियां बांटते रहे. आपका दिन और साल शानदार रहे.

सुरेश रैना ने कहा कि, हैप्पी बर्थडे हरभजन सिंह, शानदार इंसान और ग्रेटेस्ट मैच विनर्स में से एक. आपके साथ शानदार यादें हैं. हमेशा साथ रहने के लिए और क्रिकेट को सबकुछ देने के लिए शुक्रिया। ऐसे ही यंग जनरेशन को प्रेरित करते रहिए. हरभजन सिंह जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आप ऐसे ही अपने साथ वाले लोगों के साथ खुशियां बांटते रहे. आपका दिन और साल शानदार रहे.

Last Updated : Jul 4, 2020, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details