दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाड़ी को शामिल नहीं करने पर भड़के हरभजन सिंह - AUS vs IND

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव का सिलेक्शन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है.

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

By

Published : Oct 27, 2020, 4:38 PM IST

हैदराबाद:बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का एलान कर दिया. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इन तीनों टीमों में से रोहित शर्मा का जगह नहीं दी गई है. रोहित को आईपीएल में चोट लगी थी और इसी कारण वह पिछले दो मैच नहीं खेले हैं. इसके अलावा चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का भी नाम लिस्ट में नहीं है. वहीं, ऋषभ पंत को भी टी20 और वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. पंत को केवल टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है.

भारतीय क्रिकेट टीम

वैसे इस सीरीज में जिन नामों का एलान हुआ है उसकी चर्चा जोरों पर हैं. इस दौरे के लिए मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का सिलेक्शन नहीं होने पर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स से सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड देखने की गुजारिश की और कहा कि सिलेक्शन के दौरान अलग लोगों के लिए अलग मापदंड अपनाए जाते हैं.

सूर्यकुमार यादव

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है. वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं. मैं सभी सिलेक्टर्स से अनुरोध करता हूं कि उसके रिकॉर्ड देख लें.'

बता दें कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 283 रन बनाए हैं और उनका औसत 31.44 का है. यादव ने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details