हैदराबाद:बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का एलान कर दिया. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इन तीनों टीमों में से रोहित शर्मा का जगह नहीं दी गई है. रोहित को आईपीएल में चोट लगी थी और इसी कारण वह पिछले दो मैच नहीं खेले हैं. इसके अलावा चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का भी नाम लिस्ट में नहीं है. वहीं, ऋषभ पंत को भी टी20 और वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. पंत को केवल टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है.
वैसे इस सीरीज में जिन नामों का एलान हुआ है उसकी चर्चा जोरों पर हैं. इस दौरे के लिए मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का सिलेक्शन नहीं होने पर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.