चंडीगढ़ : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पिनर रह चुके हरभजन सिंह ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व धाकड़ स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ एक बेहद खास कैप्शन भी लिखा है.
इन तीनों खिलाड़ियों आखिरी बार एक साथ टीम में 2011 विश्व कप के वक्त खेला था. भज्जी ने कैप्शन में लिखा - ओल्ड डे गोल्ड डे. फ्रेंड्स फॉरएवर.
भज्जी को आई युवी और तेंदुलकर की याद, पोस्ट की पुरानी ऐसी तस्वीर - स्पिनर हरभजन सिंह
स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के साथ एक पूरी फोटो शेयर की है. उसके कैप्शन में उन्होंने फ्रेंड्स फॉरएवर लिखा है.
bhajji
यह भी पढ़ें- पेपर नैपकीन पर लिखा गया था बार्सिलोना से मेसी का पहला करार
इस पर युवी ने कमेंट करते हुए लिखा- पाजी चश्मा चेक करो. अंडर-14 के दिनों से ही हरभजन सिंह और युवराज सिंह साथ हैं. दोनों ही पंजाब से हैं देश के लिए इन्होंने बड़ा योगदान दिया है. वे 2007 टी-20 विश्व कप में भी खेले और फिर 2011 विश्व कप में खेले थे.