हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाले हैं. भज्जी चार साल से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार लेकिन अब उनकी एक तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' बनकर तैयार हो चुकी है. अगर सब स्थिति सही रही तो फिल्म अगस्त में रिलीज हो जाएगी.
भज्जी ने अपनी इस फिल्म का एक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फ्रेंडशिप के निर्देशक जॉन पॉल राज और शाम सूर्या हैं. इस पोस्टर में वो साउथ इंडियन फिल्मोंके मशहूर अभिनेता अर्जुन के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद अब फैंस की ख्वाहिश है कि भज्जी को वो जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखें.