दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तमिल फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं भज्जी, Tweet कर दी जानकारी - harbhajan singh

हरभजन सिंह तमिल सिनेमा में जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम दिक्कीलोना है जो बताया जा रहा है कि एक साइंस फिक्शन है.

हरभजन सिंह

By

Published : Oct 15, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 1:25 PM IST

चेन्नई :चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही तमिल सिनेमा यानी कॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरभजन सिंह का आईपीएल के कारण तमिन नाडु में अच्छे कनेक्शन बन गए हैं. जिस फिल्म से वे डेब्यू करगें उसका नाम दिक्कीलोना है जो बताया जा रहा है कि एक साइंस फिक्शन है. इस फिल्म में मुख्य किरदार संतानम अदा करेंगे और डायरेक्टर कार्तिक योगी होंगे.

हरभजन सिंह का ट्वीट
इस फिल्म में संतानम ट्रिपल रोल निभाएंगे. वे हीरो, विलेन और कॉमेडियन की भूमिका अदा करेंगे. हालांकि डायरेक्टर ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है. उन्होंने हरभजन के किरदार के बारे में सिर्फ इतना बताया है कि उनका रोल बहुत सप्राइज से भरा होगा.

यह भी पढ़ें- तमिल स्टार विक्रम के साथ फिल्म में काम करेंगे इरफान पठान

आपको बता दें कि हरभजन सिंह बॉलीवुड फिल्म मुझसे शादी करोगी का हिस्सा रह चुके हैं. वो पंजाबी फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड और भजी ने प्रॉब्लम में भी दिखे हैं. अपने कॉलीवुड डेब्यू की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है. उन्होंने खिला- मुझे तमिल सिनेमा में लाने के लिए धन्यवाद. टीम को धन्यवाद.

Last Updated : Oct 15, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details