दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'विराट और एबी डिविलियर्स के विकेट लेकर खुश हूं' - विराट

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 12 वें सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया. बैंगलोर को हराने के बाद इस मैच के हीरो हरभजन सिंह ने कहा कि,' इस मैच में शुरुआत में ही विकेट लेकर काफी अच्छा लगा.'

Harbhajan singh

By

Published : Mar 24, 2019, 4:30 AM IST

चेन्नई: मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले मैच में विजई शुरुआत करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

हरभजन सिंह ने रॉयल्स की टीम के पहले 3 विकेट झटकर टीम की कमर ही तोड़ दी. भज्जी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर रॉयल्स के 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने विराट (6), मोइन अली (9) और एबी डिविलियर्स (9) को अपना शिकार बनाया। भज्जी को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भज्जी के इस परफॉर्मेंस के चलते रॉयल्स की टीम महज 70 रन पर सिमट गई .

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

मैच के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, "मैं पिछले दिनों जब कॉमेंट्री बॉक्स में था, तो वहां मैं दिग्गजों के साथ बैठा था और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. इसके बाद वापस मैदान पर में लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. आप इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना नहीं कर सकते. उनके खेमे में कई लेफ्ट हैंडर खिलाड़ी हैं और हमारे कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि मैं इस मैच में खेलूंगा और पावरप्ले के दौरान ही बोलिंग करूंगा."

भज्जी ने कहा, "उनके खिलाफ शुरुआत में ही विकेट लेकर काफी अच्छा लगा और इसके बाद मैच में चीजें आसान हो गईं. पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाकर खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि अपनी यह फॉर्म आगे भी जारी रखूं. विराट और एबी डिविलियर्स के विकेट पाकर बहुत खुश हूं. यह एक अच्छी चुनौती है और इस टीम का हिस्सा बनकर और यह अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details