हैदराबाद :मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. इस टीम में लगभग हर खिलाड़ी मैच विनर है, इसमें एक नाम सूर्यकुमार यादव का भी है. उन्होंने आईपीएल 2020 में 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 की एवरेज और 145 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए. कई बार उन्होंने मुंबई को मैच जिताया लेकिन इन सब के बावजूद उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं लिया गया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया
अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर के जरिए इस बात की काफी निंदा की थी कि सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका नहीं मिला. उन्होंने ट्वीट किया था- मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है. वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं. मैं सभी सिलेक्टर्स से अनुरोध करता हूं कि उसके रिकॉर्ड देख लें.