दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस बल्लेबाज की तारीफों के बांधे भज्जी ने पुल, बोले- वो भारतीय एबी डिविलियर्स हैं - AB de Villiers

हरबजन सिंह ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को रोकना मुश्किल है क्योंकि उनके पास सभी शॉट्स हैं. वो कवर्स के ऊपर से मारते हैं, स्वीप करते हैं, स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं, तेज गेंदबाजी का अच्छी तरह सामना करते हैं.

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

By

Published : Nov 13, 2020, 10:04 AM IST

हैदराबाद :मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. इस टीम में लगभग हर खिलाड़ी मैच विनर है, इसमें एक नाम सूर्यकुमार यादव का भी है. उन्होंने आईपीएल 2020 में 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 की एवरेज और 145 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए. कई बार उन्होंने मुंबई को मैच जिताया लेकिन इन सब के बावजूद उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं लिया गया.

सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़ें- IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया

अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर के जरिए इस बात की काफी निंदा की थी कि सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका नहीं मिला. उन्होंने ट्वीट किया था- मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है. वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं. मैं सभी सिलेक्टर्स से अनुरोध करता हूं कि उसके रिकॉर्ड देख लें.

साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार को भारत के एबी डिविलियर्स का टैग दे दिया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब यादव ने प्रभावित किया हो. इससे पहले 2018 में उन्होंने 512 रन बनाए थे और 2019 में उन्होंने 424 रन बनाए थे. गौतम गंभीर, इयान बिशप और टॉम मूडी ने भी इनकी तारीफ की थी.

हरभजन सिंह

यह भी पढ़ें- आने वाले कुछ सालों तक ये टीम IPL में करेगी डॉमिनेट... इरफान पठान ने किया दावा

भज्जी ने कहा, "उनको रोकना मुश्किल है क्योंकि उनके पास सभी शॉट्स हैं. वो कवर्स के ऊपर से मारते हैं, स्वीप करते हैं, स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं, तेज गेंदबाजी का अच्छी तरह सामना करते हैं. वो भारतीय एबी डिविलियर्स हैं. उनको टीम इंडिया में चुनना चाहिए था. ये हुआ नहीं लेकिन ऐसा होगा जरूर. जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की है, उन्होंने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details