हैदराबाद: टर्बनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की तैयारियों में जुट गए हैं. हाल ही में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से ठीक पहले रिलीज कर दिया था. अब एक बार फिर से हरभजन आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे. आईपीएल-14 की नीलामी के लिए उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए है.
याद दिला दे कि, आईपीएल के पिछले सत्र में हरभजन सिंह ने हिस्सा नहीं लिया था और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए हरभजन ने कहा, ''मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है और फिटनेस के हिसाब से भी मैं पूरी तरह फिट हूं. लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैं आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाया, लेकिन अब मैं दोबारा मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं और इसके लिए मैं अपनी पूरी तैयारी कर रहा हूं.''