रांची : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रांची में खेला जाएगा. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी की चुटकी लेते हुए एक पोस्ट तक दिया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स से आग्रह किया है कि वे मजबूत स्थिति में टिकी भारतीय टीम के खिलाफ अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलें.
रोड्स ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने देश की क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी है. उस पर उनका नाम भी लिखा है. ये फोटो एक फोटोशूट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ग्रीन और गोल्ड में वापस आ कर अच्छा लग रहा है. ये मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक शूट हुआ था.
प्रोटीज के लिए बल्लेबाजी करने के लिए भज्जी ने किया जॉन्टी रोड्स से आग्रह
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने साउथ अफ्रीका की निराशाजनक बल्लेबाजी का मजाक उड़ाते हुए पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स से रांची टेस्ट में बल्लेबाजी करने का आग्रह किया.
HARBHAJAN SINGH
यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष बनते ही सौरव ने दिए टीम इंडिया में बदलाव के संकेत, कोहली पर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि विराट कोहली की सेना ने प्रोटीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब उन्हें शनिवार को रांची में तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलना है.