दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL फाइनल से पहले नाराज हुए भज्जी, यूं निकाली भड़ास - Chennai Super Kings

आईपीएल का फाइनल मैच खेलने हैदराबाद पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हरभजन सिंह होटल के स्टाफ के व्यवहार से खासे नाराज नजर आए. अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Harbhajan Singh

By

Published : May 12, 2019, 8:58 PM IST

हैदराबाद:चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रविवार को मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले आईपीएल फाइनल मैच से पहले होटल स्टाफ कर्मी के व्यवहार से खासे नाराज दिखे.

दरअसल होटल में स्वागत कक्ष पर मौजूद किसी स्टाफ कर्मी ने न तो हरभजन का फोन उठाया और न ही उन्हें सही तरीके से खाना परोसा गया.

ट्वीट
हरभजन ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

उन्होंने लिखा,"जितना संभव हो सके, मैं अन्य शहरों में भी आईटीसी होटल में ठहरना पसंद करता हूं. मैं आईटीसी काकातिया में रहना पसंद नहीं करता. यहां इस बात की किसी को परवाह ही नहीं है कि खाना सही तरीके से बनाया गया है या नहीं. ड्यूटी मैनेजर से लेकर रूम सर्विस तक कोई भी फोन तक का भी जवाब नहीं देता है. ऐसा लगता है कि वे मेहमानों के लिए बहुत ज्यादा बिजी हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details