दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: केरल में भज्जी एंड कंपनी ने लगाया पंजाबी तड़का, मुंडू पहन कर किया भांगड़ा - जतिन सप्रू

तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था. वहां हरभजन सिंह, जतिन सप्रू और पार्थिव पटेल ने केरल की लुंगी पहन कर पंजाबी गाने पर डांस किया.

HARBHAJAN SINGH
HARBHAJAN SINGH

By

Published : Dec 9, 2019, 5:18 PM IST

तिरुवनंतपुरम : भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह वे जतिन सप्रू और पार्थिव पटेल के साथ मिल कर केरल में मुंडू पहन पर पंजाबी गाने पर भांगड़ा किया. इसका वीडियो भी भज्जी ने शेयर किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. साल 2016 से भज्जी टीम के लिए नहीं खेल रहे लेकिन वे कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. जब भी उनको मौका मिलता है तब वे इस तरह की मस्ती करते हैं.


भारत और विंडीज के बीच दूसरे टी-20 मैच से पहले नारियल के पेड़ के नीचे हरभजन सिंह, जतिन सप्रू और पार्थिव पटेल ने केरल की धोती (मुंडू) पहन कर काफी मस्ती की. भज्जी ने कैप्शन में लिखा- टर्बनटेर फीचरिंग पीपी और जेएसएपी. शादी-ब्याह-बर्थडे के लिए संपर्क करें. मुंडू में मुंडे.

यह भी पढ़ें- हर्डस विलजोएन और अपनी बहन के बारे में ऐसी बात कर फाफ डु प्लेसिस ने बटोरी सुर्खियां

गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम टी-20 में भारत ने विंडीज के आठ विकेट से मात खाई. फिलहाल तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई में 15 दिसंबर को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details