हैदराबाद :भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शुरुआत से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे है. भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन ने आईपीएल में केवल दो टीमों के लिए ही खेला है. साल 2008 से साल 2017 तक वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. उसके बाद साल 2018 में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने लगे.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. मुंबई ने चार बार और चेन्नई ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. भज्जी ने दोनों टीमों के साथ रहते हुए खिताब जीता है. ऐसे में वो दोनों टीमों के नजरिये को और उसके अंतर को अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस बहुत प्रोफेशनल है, उस टीम के साथ खेलना हमेशा ही सुखद रहता है. मैं 10 साल उनके साथ खेला, मेरे लिए ये बताना बहुत मुश्किल है कि मुंबई और चेन्नई के बीच क्या फर्क है.”