दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह की हैट्रिक पर भज्जी ने की विराट की तारीफ, कही ये बड़ी बात - India vs westindies

भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक की तारीफ करते हुए कहा है कि इस हैट्रिक का श्रेय बुमराह के साथ विराट को भी जाता है जिन्होंने सही समय पर रिव्यू लेने का फैसला किया.

bhajji

By

Published : Sep 1, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:43 AM IST

नई दिल्ली : हरभजन सिंह का मानना है कि जसप्रीत बुमराह हमेशा विराट कोहली के कर्जदार रहेंगे जिनकी बदौलत उन्हें हैट्रिक प्राप्त हुई है. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक बनाने वाले हरभजन ने बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की जो ये उपलब्धि हासित करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

वर्ष 2001 में हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली
हरभजन ने कहा ' इस हैट्रिक का श्रेय बुमराह के साथ विराट को भी जाता है. बुमराह को नहीं लगा था कि बल्लेबाज आउट है लेकिन कप्तान को अंदर से लग रहा था कि वे आउट है. अगर विराट रिव्यू नहीं लेते तो शायद ये हैट्रिक होती ही नहीं. कप्तान का ये फैसला बेहतरीन था.

यह भी पढे़- गोवा में अगले साल आयोजित होंगे राष्ट्रीय खेल : IOA

दिग्गज गेंदबाज हरभजन ने कहा ' इसलिए मेरा मानना है कि कुछ चीजें एक साथ होती हैं तो एसा ही कुछ होता है. उस समय मेरी हैट्रिक के वक्त रमेश का कैच शानदार था और अब ये विराट का फैसला शानदार रहा.'
उन्होंने कहा कि 'जिस तरह केएल राहुल ने हैट्रिक का लुत्फ उठाया था वे हैरान रह गए थे. मैंने राहुल को कभी इतना उत्साहित नहीं देखा. वे खुशी से उछल रहे थे.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details