दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्विटर पर वीना मलिक से भिड़े हरभजन सिंह कहा- पहले अपनी अंग्रेजी सुधारो फिर लिखो - वीना मलिक

हरभजन सिंह और वीना मलिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर सोशल मीडिया में भिड़ गए. हरभजन द्वारा ट्विटर पर इमरान खान की आलोचना पर पहले वीना मलिक भड़कीं फिर हरभजन ने उनका मजाक उड़ाया.

Harbhajan Singh

By

Published : Oct 8, 2019, 6:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएनजीए में दिए गए भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. इमरान ने यूएनजीए में जो भाषण दिया था, उसकी हरभजन ने ट्विटर पर आलोचना की थी.

हरभजन ने ट्वीट किया था, "यूएनजीए के भाषण में भारत के खिलाफ न्यूक्लीयर लड़ाई के संकेत दिए गए। एक मुख्य वक्ता होने के नाते इमरान खान द्वारा 'खूनी संघर्ष', 'अंत के लिए लड़ाई' जैसे शब्दों का प्रयोग दो देशों के बीच सिर्फ नफरत को बढ़ावा देगा. एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद थी."

वीना मलिक

इस पर वीना ने जवाब देते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में शांति की बात कही थी. उन्होंने उस डर और हकीकत का बात की थी जो कर्फ्यू हटने के बाद निश्चित तौर पर आएगा और दुर्भाग्यवश खूनी संघर्ष होगा. उन्होंने साफ कहा था कि यह डर की बात है न कि धमकी दी थी. क्या आप अंग्रेजी नहीं समझते."

इंग्लिश में किए गए इस ट्वीट में वीना ने 'श्योरली' शब्द का प्रयोग किया था जिसमें उन्होंने गलत स्पेलिंग का इस्तेमाल किया था. इस पर हरभजन ने वीना की टांग खिंचाई कर दी.

हरभजन ने लिखा, "आपका स्यूरली से क्या मतलब है? ओह, यह श्योरली होगा. अगली बार अंग्रेजी में कुछ डालने से पहले पढ़ लेना."

ABOUT THE AUTHOR

...view details