मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के फिनाले में पहुंचे. वहां उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि पंजाब की प्रतिभागी और 'पंजाब की कटरीना कैफ' के नाम से मशहूर शहनाज गिल उनकी पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं.
गौरतलब है कि बिग बॉस फिनाले के दौरान आसिम रियाज, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई में जोरदार टक्कर रही. आरती सिंह पहले ही बाहर हो गई थीं और पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर घर छोड़ गए थे.
इस दौरान भज्जी और कैफ ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ क्रिकेट खेला. बिग बॉस के सेट पर सलमान गेंदबाजी कर रहे थे, भज्जी ने बल्ला थामा था और कैफ फिल्डिंग कर रहे थे.