गुवाहाटी : एक भी गेंद डाले बिना ही गुवाहाटी टी-20 जो भारत और श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाला था, वो रद्द हो गया था. बारिश और गीली पिच के कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा था. स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों को निराश होकर घर लौटना पड़ा था. इस मैदान पर ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला था लेकिन दुभाग्यवश खेला नहीं जा सका.
'सूट सूट करदा' पर भज्जी और पठान ने लगाए ठुमके, देखें Video - भारत और श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच रद्द हो चुके गुवाहाटी टी20 मैच में दर्शकों के सामने कमेंटेटर्स हरभजन सिंह और इरफान पठान ने पंजाबी गाने पर डांस किया.
harbhajan singh
यह भी पढ़ें- India vs Sri Lanka: क्या गुवाहाटी के बाद इंदौर में भी बारिश बिगाड़ेगी खेल?
इस वीडियो पर भज्जी ने कैप्शन लिखा- गुवाहाटी के दर्शकों के लिए 10/10 नंबर, भले ही खेल न हुआ हो. आपको बता दें कि आज भारत और श्रीलंका को इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेलना है.