दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्मण ने की हरभजन की तारीफ, कहा- भज्जी ने संभावित निराशा को आक्रामकता में बदला

लक्ष्मण ने ट्विटर पर हरभजन सिंह के लिए लिखा की, 'एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था, उसने अपनी संभावित निराशा को आक्रामकता में बदल दिया.'

harbhajan singh
harbhajan singh

By

Published : Jun 6, 2020, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा है कि आफ स्पिनर ने अपनी 'संभावित निराशा' को आक्रामकता में बदल दिया और इसी कारण उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

लक्ष्मण ने ट्विटर पर कहा, "एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था, उसने अपनी संभावित निराशा को आक्रामकता में बदल दिया. हरभजन सिंह ने करीब डेढ़ दशक तक अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर कायम रखा."

लक्ष्मण और हरभजन कोलकाता में 2001 में खेले गए उस टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. हरभजन ने उस मैच में हैट्रिक ली थी.

हरभजन ने उस मैच में 13 विकेट लिए थे और भारत ने पहली पारी में फॉलोऑन से पिछड़ने के बाद भी 171 रन से मैच जीता था.इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की लगातार 16 टेस्ट मैचों से चली आ रहे जीत के सिलसिले को तोड़ा था.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण

हरभजन भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक है. उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट अपने नाम किए है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 236 वनडे और 28 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 269 और 25 विकेट अपने नाम किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details