नई दिल्ली : 2 अगस्त को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक ने उनके विजन को एक कदम आगे बढ़ाया है और कहा है कि यूएई में इस बार भी महिला आईपीएल होगा जिसमें चार मैच खेले जाएंगे. इडुल्जी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए महिला आईपीएल को जारी रखने के लिए गवनिर्ंग काउंसिल का शुक्रिया अदा किया.
इडुल्जी ने कहा, "महिला क्रिकेट का प्रचार जारी रखने के लिए मैं गवर्निंग काउंसिल की शुक्रगुजार हूं. मैं इस बात से खुश हूं कि बीसीसीआई में सीओए सदस्य रहने के दौरान मैंने जो प्रयास शुरू किया था उसे आगे बढ़ाया जा रहा है और उम्मीद है कि हम इस साल जल्द ही महिला आईपीएल देखेंगे. आने वाले सीजन के लिए महिला क्रिकेटरों को शुभकामनाएं."
रविवार की सुबह खबरें थीं कि इस साल महिला आईपीएल भी खेला जाएगा, हालांकि फुल फ्लेज आईपीएल के लिए इंतजार करना होगा. आईपीएल जीसी ने रविवार शाम को इस बात का ऐलान भी कर दिया कि वो 'तीन टीम चार मैचों' के महिला आईपीएल के प्रारूप को जारी रखेगी. कुछ उत्साही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को बधाई दी, कुछ प्रशंसकों ने इस पर नाराजगी भी जताई.