दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात साल बाद प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली, इस अनुभवी खिलाड़ी ने यूं जताई खुशी - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल के एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हरा दिया. इस खास जीत के साथ दिल्ली की टीम ने सात साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई जिस पर टीम के अनुभवी खिलाड़ी अमित मिश्रा ने खुशी जताई है.

Amit Mishra

By

Published : Apr 29, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि टीम का काफी साल बाद लीग के प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

दिल्ली ने रविवार को आईपीएल के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने घर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 16 रनों से हराकर सात साल बाद प्लेऑफ में जगह बना ली. दिल्ली ने 2012 के बाद से पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है.

मिश्रा ने मैच के बाद कहा,"दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब टीम पिछले पांच-सात साल से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रही थी. मैं टीम के साथ पिछले तीन साल से खेल रहा हूं और इस साल टीम के क्वालीफाई होने से बहुत अच्छा लग रहा है."

स्पिनर अमित मिश्रा

प्लेऑफ में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि

साथ ही उन्होंने कहा,"टीम का माहौल बहुत अच्छा बना हुआ है. खिलाड़ियों का आपस में तालमेल बहुत अच्छा है. सभी एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है. सबसे अच्छी बात, हमने चीज बहुत सरल रखी है. सर्वश्रेष्ठ चीज मैदान में करते हैं जो बहुत अहम है. इस प्रारूप में समय काफी कम होता है, इसमें रिकवरी करना बहुत मुश्किल होता है. कोशिश होती है कि कम से कम गलतियां करें और मुख्य चीज पर ज्यादा ध्यान दें."

मिश्रा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए.

शानदार प्रदर्शन का श्रेय सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग को

उन्होंने कहा, "मुझे और भी विकेट मिल जाते लेकिन कैच छूट गया. अगर एक-दो विकेट और मिल जाते तो हो सकता था कि मैच जल्दी खत्म हो जाते." लेग स्पिनर ने इस सीजन में दिल्ली के शानदार प्रदर्शन का श्रेय सौरभ गांगुली और रिकी पोंटिंग को भी दिया.

मिश्रा ने कहा,"दादा (सौरभ गांगुली) के आने से बहुत फर्क पड़ा है. रिकी पोंटिंग के आने से टीम काफी बेहतर हुई है. ये दोनों काफी आक्रामकता से प्रदर्शन करने वाले हैं लेकिन ये चीजों को इतनी आराम से समझाते हैं जिससे मदद मिलती है. इन्होंने टीम में एक अच्छा माहौल बना रखा है जो मुझे लगता है कि टीम के लिए फायदेमंद हो रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details