दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर क्यों खुश हैं जोस बटलर, किया खुलासा - आईपीएल 2020

राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद जोस बटलर ने कहा, "अगर हम जीतते हैं तो अच्छी बात है. टीम जहां चाहती है मैं वहां बल्लेबाजी कर खुश हूं."

Jos Buttler
Jos Buttler

By

Published : Oct 20, 2020, 6:58 AM IST

अबू धाबी: जोस बटलर से राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-13 में जिस पारी की उम्मीद थी वो सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ देखने को मिली. 126 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने तीन विकेट 28 रनों पर ही खो दिए थे और विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था.

ये भी पढ़े- हार से निराश धोनी, कहा- हम अपनी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे

बटलर ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 98 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. बटलर ने 48 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली और इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच के बाद बटलर ने कहा, "हमने कुछ मैच गंवा दिए इसलिए यह मैच जीतना अच्छा रहा. मैं अपनी बल्लेबाजी में ऊर्जा के साथ आने की कोशिश में था, जो मुझे लगा कि पिछले मैच में नहीं थी. मैं क्रीज पर ज्यादा सहज लग रहा था. यह शानदार एहसास है.

बटलर ने कहा, "टी-20 क्रिकेट में आप खराब फॉर्म के लिए अपने आप को कोस सकते हो क्योंकि आपको ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन आपको अपने आप पर भरोसा करना पड़ता है."

राजस्थान रॉयल्स की टीम

बटलर आमतौर पर सलामी बल्लेबाजी करते हैं. इस सीजन में भी शुरुआती मैचों में उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज खेला था, लेकिन बेन स्टोक्स के आने के बाद से वह मध्य क्रम में आ गए हैं.

इस पर बटलर ने कहा, "अगर हम जीतते हैं तो अच्छी बात है. टीम जहां चाहती है मैं वहां बल्लेबाजी कर खुश हूं."

स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और गोपाल

ये भी पढ़े- IPL 2020 CSK vs RR: राजस्थान के सामने ठप पड़ी 'चेन्नई एक्सप्रेस', रॉयल्स ने 7 विकेट से जीता मैच

वहीं, मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "विकेट धीमी थी. इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. मुश्किल मैच था, लेकिन जीतने वाली टीम बनकर अच्छा लग रहा है."

बटलर की पारी को लेकर स्मिथ ने कहा, "बटलर की पारी ने मेरे ऊपर से दबाव हटा लिया. इस मुश्किल विकेट पर यह शानदा पारी थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details