अबु धाबी : तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य तीसरी बार चैंपियन बनना है. कमिंस इस समय क्वारंटीन में हैं और वह अगले कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ेंगे. केकेआर को आईपीएल-13 में अपना पहला मैच बुधवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.
कमिंस ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, "पहली बात तो यह कि मैं इस चीज को लेकर बेहद उत्साहित हूं कि मुझे उन्हें (मैक्कलम) को गेंदबाजी नहीं करना पड़ेगा." उन्होंने कहा, "वह सर्वश्रेष्ठ और सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज थे। मैच की पहली बॉल से ही वह आपके सिर के ऊपर से छह रन लगा सकते हैं."