दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं वास्तव में केकेआर कोच मैक्कलम की तारीफ करता हूं : कमिंस - केकेआर

आईपीएल की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि ब्रैंडन मैक्कलम के टीम का मुख्य कोच होने से वो खुश हैं.

Pat Cummins
Pat Cummins

By

Published : Sep 20, 2020, 8:48 PM IST

अबु धाबी : तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य तीसरी बार चैंपियन बनना है. कमिंस इस समय क्वारंटीन में हैं और वह अगले कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ेंगे. केकेआर को आईपीएल-13 में अपना पहला मैच बुधवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का ट्वीट

कमिंस ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, "पहली बात तो यह कि मैं इस चीज को लेकर बेहद उत्साहित हूं कि मुझे उन्हें (मैक्कलम) को गेंदबाजी नहीं करना पड़ेगा." उन्होंने कहा, "वह सर्वश्रेष्ठ और सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज थे। मैच की पहली बॉल से ही वह आपके सिर के ऊपर से छह रन लगा सकते हैं."

गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस

कमिंस ने कहा कि वह मैक्कलम की आक्रामकता के कारण उनकी तारीफ करते हैं. तेज गेंदबाज ने कहा, " मैं खुश हूं कि वह मेरी टीम के मुख्य कोच हैं और मुझे उन्हें गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी. वो उनमें से एक हैं, जिनकी मैं वास्तव में बहुत तारीफ करता हूं."

कमिंस ने कहा, "चाहे वो न्यूजीलैंड टीम के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल था या आईपीएल मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी. जिस तरह से वो इसे करते हैं, वो मुझे पसंद है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details