हैदराबाद: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1978 में मुंबई में जन्में वसीम रणजी ट्रॉफी की टीम विदर्भ का हिस्सा हैं.
पिछले दो सीजन में उन्होंने टीम को लगातार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब रिकॉर्ड्स की बात आती है तो सचिन को याद किया जाता है.
लेकिन जब बात डोमेस्टिक क्रिकेट हो तो वसीम जाफर का जिक्र जरूर होता है. जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम का हिस्सा रहे और अब लगातार दो बार से विदर्भ को खिताब जिताने में अहम किरदार निभाया है.
रणजी के पिछले सीजन में उन्होंने 11 मैचों में सेंचुरी लगाई और 69.13 के औसत से 1037 रन बनाए. अपने करियर के दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक जड़ा जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई.