दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BIRTHDAY SPECIAL: रणजी चैंपियन का मतलब वसीम जाफर, अपने दूसरे ही मैच में जड़ा था तिहरा शतक

वसीम जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम का हिस्सा रहे और अब लगातार दो बार से विदर्भ को खिताब जिताने में अहम किरदार निभाया है.

By

Published : Feb 16, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:01 PM IST

wasim jaffer
wasim jaffer

हैदराबाद: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1978 में मुंबई में जन्में वसीम रणजी ट्रॉफी की टीम विदर्भ का हिस्सा हैं.

पिछले दो सीजन में उन्होंने टीम को लगातार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब रिकॉर्ड्स की बात आती है तो सचिन को याद किया जाता है.

वसीम जाफर

लेकिन जब बात डोमेस्टिक क्रिकेट हो तो वसीम जाफर का जिक्र जरूर होता है. जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम का हिस्सा रहे और अब लगातार दो बार से विदर्भ को खिताब जिताने में अहम किरदार निभाया है.

रणजी के पिछले सीजन में उन्होंने 11 मैचों में सेंचुरी लगाई और 69.13 के औसत से 1037 रन बनाए. अपने करियर के दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक जड़ा जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई.

वसीम जाफर

ये भी पढ़े- पृथ्वी शॉ के साथ पोज देते हुए नजर आए कप्तान कोहली, ट्वीट हुआ वायरल

जाफर ने करियर का पहला मैच फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला. हांलाकि वे शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब रहे. उस मैच में उन्होंने मात्र 10 रन बनाए.

वसीम जाफर का फर्स्ट क्लास करियर

लेकिन वे बाद में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने में भी कामयाब रहे. फर्स्ट क्लास में अगर उनके रिकॉर्ड की बात की जाए तो उनसे बेहतर शायद ही कोई और होगा.

वसीम जाफर

उन्होंने 260 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.67 की औसत से 19410 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 57 शतक और 91 अर्धशतक हैं. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा उन्होंने 31 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए हैं. साथ ही जाफर ने दो वनडे मैच भी खेले हैं.

आगामी आईपीएल सीजन में वसीम जाफर को अब नई जिम्मेदारी मिली है वे अब किंग्स इलेवन पंजाब टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details