मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली को दुनिया के महान खिलाड़ियों की सूची में शुमार किया जाता है. रन मशीन कहे जाने वाले कोहली के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल पर विराट के पहले इंटरनेशनल शतक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '31 साल के हुए टीम इंडिया के कप्तान. हम उनके पहले वनडे शतक पर एक नजर डालते हैं, जहां से रन मशीन ने शुरूआत की थी.'
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यु किया था. इस वनडे मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे. भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज में विराट ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था. इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में शानदार 107 रनों की पारी खेली थी.
कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यु 20 जुन, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. उन्होंने अबतक 82 टेस्ट मैचों में 54.77 की औसत से 7066 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम 26 शतक दर्ज हैं.
2009 में कोहली ने पहला वनडे शतक लगाया था
वनडे की बात करें तो, 239 वनडे में विराट ने 60.31 की औसत से 11520 रन बनाए है वनडे क्रिकेट में विराट ने 43 शतक जड़े हैं. टी-20 क्रिकेट की बात करें तो विराट ने 72 टी-20 मैचों में 50.00 की औसत से 2450 रन बनाए हैं.