हैदराबाद :भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी टीम को जिताई थी. रैना ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर दी थी. उसके बाद वे आईपीएल 2020 से भी बाहर हो गए थे.
वे अपना जन्मदिन मालदीव में अपने परिवार के साथ मना रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ खूबसूरत फोटो भी शेयर की हैं. उन्होंने देश के लिए 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच खेले हैं और लगभग 8000 रन बना चुके हैं.
इस खास मौके पर उनको दुनियाभर से जन्मदिन की बधाईयां मिलीं. बीसीसीआई, चेन्नई सुपरकिंग्स के सोशल मीडिया हैंडल से उनके विश मिले.