दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का जन्मदिन - happy birthday sunil gavaskar

गावस्कर ने भारत के लिए 34 टेस्ट शतक लगाए हैं वहीं अपने समय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने को लेकर भी इनका नाम मश्हूर था.

Sunil gavaskar
Sunil gavaskar

By

Published : Jul 10, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर के नाम से पुकारे जाने वाले सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था. इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावसकर है. दुनिया के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार गावसकर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था.

देखिए वीडियो

गावस्कर ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को धूल चटाई थी. जिसके बाद से उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर दुनिया भर में उनके फैंस बने थे. गावस्कर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और मजबूत तकनीक के दम पर बेखौफ होकर किया. उनकी एकाग्रता और तकनीक का कोई सानी नहीं था.

यह साल 1970-71 था जब गावस्कर ने वेस्टइंडीज में अपने करियर की शुरुआत की. 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 सेंचुरी लगाईं. जिससे सुनील गावास्कार के साल की शुरूआत हुई. वहीं उन्होंने उस सीरीज में 774 रन बनाए जिसमें उनका औसत 154 का रहा. वेस्टइंडीज में उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले. 7 शतक लगाए और औसत रहा 70 का.

बता दें कि इसके उलट इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 38 का रहा. किसी भी देश के खिलाफ ये उनका सबसे कम बल्लेबाजी औसत है.

गावस्कर ने भारत के लिए 34 टेस्ट शतक लगाए हैं वहीं अपने समय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने को लेकर भी इनका नाम मश्हूर था. उनके द्वारा खेले गए सभी टेस्ट मैचों में जिसमें उन्होंने शतक लगाए उसमें 22 मैच ड्रॉ रहे. उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक के रेकॉर्ड को भी तोड़ा था.

Last Updated : Jul 10, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details