हैदराबाद :क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जोफ्रा आर्चर आज 26 वर्ष के हो गए हैं. इस खास अवसर पर उनके लिए दुनियाभर से जन्मदिन की शुभकामनाएं आ रही हैं. बार्बडॉस में जन्में आर्चर एक वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं. उनके बाउंसर और यॉर्कर दुनिया के सबसे खतरनाक बाउंसर और यॉर्कर में से एक हैं. इसके अलावा वे बल्ले के साथ भी लोअर ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन देते हैं. ये सभी चीजें आर्चर को कप्तान का पसंदीदा खिलाड़ी बनाती हैं.
आज जिस मुकाम पर आर्चर हैं, वो आसानी से नहीं हासिल हुई है. उन्होंने बार्बडॉस में जूनियर लेवल क्रिकेट खेला था और अंडर 19 विंडीज टीम का हिस्सा भी थे. उनकी पीठ की इंजरी के कारण वे सेलेक्टर्स की नजर में नहीं आ सके थे. फिर उन्होंने तय किया कि वे इंग्लैंड के लिए खेलेंगे. ये मशवरा उनको उनके मित्र और इंग्लिश स्टार क्रिस जॉर्डन ने दिया था. उसके बाद जो उन्होंने किया वो तो सभी जानते हैं.
ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी नाम कमा लिया था. वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से मशहूर हो गए थे. उन्होंने 2018 में हॉबर्ट हरिकेंस के लिए बीबीएल खेला था. फिर वे आईपीएल में राजस्थन रॉयल्स का हिस्सा भी बने. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2019 विश्व कप भी खेला और टीम को जिताने में अहम भूमिका भी निभाई. आर्चर के 27 वर्ष के होने की खुशी में आइए जानते हैं उनके बारे में अनोखे फैक्ट्स-
1) आर्चर का जन्म 1 अप्रैल 1995 को बार्बडॉस के ब्रिजटाउन में हुआ था.
2) उन्होंने वेस्ट इंडीस की अंडर-19 टीम के लिए तीन बार खेला लेकिन 2014 अंडर 19 विश्व कप में अपनी जगह नहीं बना सके.