हैदराबाद : रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल(2013, 2015, 2017, 2019) खिताब दिलाया है. टी20 फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रोहित के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई कुछ विशेष पारियों का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है.
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने रोहित को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो, रोहित! आपको और परिवार के स्वास्थ्य और इन गंभीर समय में खुशी की कामना. घर रहें, सुरक्षित रहें.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक पेज से बल्लेबाज को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए टेस्ट क्रिकेट में रोहित द्वारा खेली गई कुछ विशेष पारियों का वीडियो साझा किया.
भारतीय टीम के कोच, रवि शास्त्री ने ट्वीट करके लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं! शर्मा जी! आपको और आपके परिवार के स्वास्थ्य और खुशी की कामना, गॉड ब्लेस.''
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, "आपको जन्मदिन मुबारक हो.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने रोहित द्वारा वॉका में खेली गई 171 रनों की नाबाद पारी का वीडिया साझा करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
2019 क्रिकेट विश्व कप में रोहित शर्मा ने 81.00 की औसत से सिर्फ नौ मैचों में 648 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में रोहित सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर थे. टूर्नामेंट के दौरान, वो विश्व कप के एक संस्करण में पांच शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे.
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा
एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे, 108 टी 20 आई, और 32 टेस्ट खेले हैं. सीमित ओवरों के उपकप्तान ने अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 14,029 रन बनाए हैं. रोहित, दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं. उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.