हैदराबाद :साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके फ्रैंकोइस डु प्लेसिस यानी फाफ डु प्लेसिस आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रीटोरिया में जन्में इस क्रिकेटर को विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में ही वनडे क्रिकेट में अर्धशतक के दम पर उन्होंने 2011 विश्व कप में साउथ अफ्रीका टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने साल 2012 में टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2016 में वे साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान बने और फिर अगले ही साल एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाली.
Happy B'day: 36 वर्ष के हुए फाफ, यहां पढ़िए उनके बारे में 8 अनोखे फैक्ट्स
फाफ डु प्लेसिस आज 36 वर्ष के हो गए हैं, इस खास मौके पर उनके बारे में आठ अनोखे फैक्ट्स पढ़िए.
Happy Birthday:
यहां पढ़िए उनके बारे में वो फैक्ट्स जो कम लोग जानते होंगे-
- फ्रैंकोइस डु प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था.
- अपने स्कूल के दिनों में वे एबी डिविलियर्स के साथ एक ही कमरे में रहते थे.
- 21 साल की उम्र में उन्होंने नॉटिंघमशायर की कोलपाक डील को इनकार कर दिया था क्योंकि उनको अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए खेलना था.
- साल 2012 में दाएं हाथ का ये बल्लेबाज साउथ अफ्रीका का चौथा ऐसा बल्लेबाज बना था जिसने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक जमाया हो.
- वे दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा है.
- साल 2016 में वे एक म्यूजिक एल्बम में भी दिखे थे जिसका नाम 'फायरबॉल' था.
- फाफ डु प्लेसिस को खाना बनाने का भी काफी शौक है.
- फाफ के पिता एक रग्बी खिलाड़ी थे इसलिए फाफ बचपन से ही रग्बी भी अच्छी खेलते थे.