दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy Birthday Don: क्रिकेट इतिहास का वो खिलाड़ी जिसने जड़ा था केवल तीन ओवर में शतक - ब्रेडमैन समाचार

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर आइए नजर डालते है उनके कुछ खास रिकॉर्ड पर.

don bradman

By

Published : Aug 27, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:27 AM IST

हैदराबाद: आज के दिन विश्व क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी का जन्म हुआ था, जिनका नाम पूरी दुनिया में बड़े अदब के साथ लिया जाता है वो नाम है सर डॉन ब्रेडमैन. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था.

विश्व क्रिकेट में ब्रैडमैन एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 99 से उपर का है. दूसरा कोई भी बल्लेबाज अब तक इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया. नवंबर 1928 में सर डॉन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में पदार्पण किया था.

सर डॉन ब्रेडमैन

सिर्फ तीन ओवर में जड़ा था शतक

ब्रैडमैन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए. इस कीर्तिमान को उन्होंने 1931 में रचा था.

1931 में ब्रैडमैन ने सिर्फ तीन ओवर में शतक जड़ दिया था. ब्लैकहीथ इलेवन की ओर से खेलते हुए ब्रैडमैन ने यह कमाल किया था. उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के और 29 चौके लगाकर कुल 256 रन बनाए थे.

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन

22 गेंद पर ब्रैडमैन ने बनाया था शतक

ब्रैडमैन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान तीन ओवर यानी 24 गेंद खेली थी. इस धुरंधर बल्लेबाज ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे में 40 और तीसरे ओवर में कुल 27 रन जमाए थे.

देखिये वीडियो

नाइटहुड की उपाधि मिली

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार डॉन ब्रैडमैन के नाम के आगे 'सर' जरूर लिखा होता है. ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1928 में की थी, वह करीब 20 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे. उस वक्त वनडे नहीं था, ऐसे में ब्रैडमैन ने पूरे जीवन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला.

इन सालों में ब्रैडमैन ने कुल 52 मैच खेले जिसमें 99.94 की औसत से 6996 रन बना. ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में खेला, उसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए. क्रिकेट को अलविदा कहने के एक साल बाद उन्हें 'नाइटहुड' की उपाधि से नवाजा गया, वो दिन था जिसके बाद से लोग उन्हें 'सर डाॅन ब्रैडमैन' कहने लगे.

सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड

ब्रैडमैन से नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने कुल 12 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका का कुमार संगकारा का नाम आता है जिनके नाम 11 दोहरे शतक है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details