दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'day : पिता के गुजरने के बाद मां ने पेंशन से चलाया था घर, आज हनुमा विहारी कर रहे हैं देश का नाम रोशन - भारतीय क्रिकेट टीम

2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं.

HANUMA VIHARI

By

Published : Oct 13, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 6:24 PM IST

हैदराबाद :भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हनुमा विहारी आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म साल 1993 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. वे टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने कम उम्र में ही काफी कुछ हासिल कर लिया है. हनुमा विहारी साल 2018 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे. उनका टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में 7 सितंबर 2018 को हुआ था.

देखिए वीडियो
भले ही उन्होंने कम उम्र में ही काफी कुछ हासिल कर लिया हो लेकिन उनका टीम इंडिया तक का सफर बिलकुल भी आसान नहीं था.ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जब वो 12 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद उनकी मां विजयलक्ष्मी ने हनुमा और उनकी बहन की देख रेख की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 12 साल के थे और उनकी बहन 14 साल की थीं तब उनकी पिता का देहांत हो गया था. उनकी मां ने पेंशन से घर चलाया था. हालांकि अब उन्होंने हैदराबाद में घर बना लिया है.
हनुमा विहारी
आपको बता दें कि सितंबर 2019 को हनुमा विहारी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था, जो उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया था.

यह भी पढ़ें- भारत ने घर में लगातार जीती 11वीं सीरीज, बनाया विश्व रिकॉर्ड

गौरतलब है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज तक सात टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 466 रन हैं. साथ ही वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. वे अब तक आईपीएल के 24 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 284 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच पांच अप्रैल 2013 को राजीव गांधी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेला था.

Last Updated : Oct 13, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details