हैदराबाद:आईपीएल का फाइनल मैच होस्ट करने जा रही हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की खुशी में सोमवार देर शाम एक तगड़ा झटका लगा, जब राजीव गांधी स्टेडियम के ग्रैंड स्टैंड के दक्षिणी छोर का एक बड़ा हिस्सा तेज आंधी की वजह से छतिग्रस्त हो गया.
एसोसिएशन अधिकारियों के सामने अब चुनौती ये खड़ी हो गई है कि या तो वे उस स्टैंड की छत को ठीक कराएं या फिर वो पूरी छत ही हटा दें.
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन रिकॉर्ड के अनुसार उत्तरी और दक्षिणी छोरों की छत का काम 21 फरवरी 2011 को एचसीए और एम/एस स्टार मर्केंटाइल के बीच हुए 21 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद शुरू हुआ था. अब संबंधित अधिकारी टूटी हुई छत की बीमा के बारे में चिंतित हैं.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले के बाद फाइनल मैच तक अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लागत और समय को देखते हुए एचसीए को वैकल्पिक उपायों को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि इस आयोजन की मेजबानी के बारे में कोई बाधा न आए.