दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे कोविड-19 हुआ था, मैनें मामूली बुखार समझ लिया था: इयान बॉथम -  इयान बॉथम

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने कहा, "मुझे कोरोना हो गया था, मुझे यह दिसंबर के आखिरी में हो गया था. मुझे लगा था कि मुझे बुखार हुआ है."

Ian Botham
Ian Botham

By

Published : Jun 29, 2020, 7:17 PM IST

लंदन: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने कहा है कि वह साल की शुरुआत में कोरोनावयरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन उन्होंने उसे मामूली बुखार समझ लिया था.

कोविड-19 से पूरा विश्व इस समय लड़ाई लड़ रहा है. अकेले ब्रिटेन में अभी तक इस बीमारी के 311,000 मामले सामने आए हैं जिसमें से 43,000 लोगों की जान चली गई है.

एक वेबसाइट ने बॉथम के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि छह महीने पहले किसी को नहीं पता था कि यह क्या चीज है. इसके बारे में पहले कभी सुना नहीं था."

इयान बॉथम

उन्होंने कहा, "मुझे यह हो गया था, मुझे यह दिसंबर के आखिरी में हो गया था. मुझे लगा था कि मुझे बुखार हुआ है."

उन्होंने कहा, "यह बुरा है कि यह इतने लंबे समय तक है, हम इसके बारे में गहराई से नहीं जानते हैं. यह एक तरह का अंधेरा है. देखते हैं कि क्या होता है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोग काफी अच्छी तरह से इसे संभाल रहे हैं. मुझे लगता है कि लोग अगले कुछ और सप्ताह तक धैर्य दिखाएंगे ताकि हम उस तरह की स्थिति में आ जाएं कि आसानी से घूम सकें."

इससे पहले इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उनमें जो लक्षण दिखे थे वह कोविड-19 की तरह थे जिससे दुनिया भर में एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

कोरोनावायरस

बता दें कि कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में इससे संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते हुए एक करोड़ एक लाख से अधिक हो गए हैं और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गई है.

ताजा आंकड़ो के मुताबिक विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,17,326 हो गई है, जबकि 5,01,281 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोविड-19 के मामलों में अमेरिका विश्वभर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है. वहीं, इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details